खगडि़या, जुलाई 21 -- खगड़िया, नगर संवाददाता। राजद के पार्टी पदाधिकारियों द्वारा परबत्ता विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नेतृत्व में बिहार में चल रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलए टू, पंचायत स्तर,बूथ स्तर के कार्यकत्र्ताओं से भी मिले। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि हर वोटर बीएलओ द्वारा दिए जाने वाले एम्युरेशन फार्म भरें एवं बीएलओ वापस करेंक। अगर किसी भ्ीा प्रकार की परेशानी हो तो राजद के कार्यकत्र्ताओं एवं नेताओं को जानकारी दें, जिससे समस्याओं का समाधान हो सके। कहा कि राजद नेता सभी विधनसभा में हर मतदाता तक पहंुचकर हर नाम को सुरक्षित करना ही लक्ष्य है। वहीं आम मतदाताओं को भी सजग करते हुए कहा हर वोटरों को जागरूक...