खगडि़या, सितम्बर 10 -- खगड़िया, प्रतिनिधि जिले के परबत्ता विधानसभा स्तरीय एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन जो 10 सितंबर को भगवान उच्च विद्यालय गोगरी के मैदान में ऐतिहासिक रूप से आयोजित होने वाला था, उसे प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया। इसकी आधिकारिक जानकारी जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने मंगलवार को शहर के कचहरी रोड में आयोजित बैठक में बताया कि परबाा की धरती ऐतिहासिक जनसैलाब का साक्षी बनने को तैयार थी, एनडीए के कार्यकर्ता तन-मन-धन से जुटे हुए थे, परंतु सोमवार की देर रात प्रदेश कार्यालय से मिले निर्देश के आलोक में सम्मेलन स्थगित करना पड़ा। सम्मेलन की स्थगन सूचना के बावजूद पार्टी पदाधिकारियों के मनोबल में कोई कमी नहीं दिख रही है। इस मौके पर जदयू प्रदेश प्रवक्ता सह कार्यक्रम समन्वयक परिमल कुमार, जिला...