खगडि़या, अप्रैल 7 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि परबत्ता में सरकारी दवाई फेंकने का सिलसिला नहीं थम रहा है। गत 3 अप्रैल को गड्ढे में भारी मात्रा में फैके गए सरकारी दवाईयों की गुत्थी विभाग कई दिनों बाद भी सुलझा नहीं सकी है। रविवार को फिर उदयपुर चिमनी के पास सरकारी दबाई गड्ढे में फेंकी हुई मिली। पुन: दवाई फेंके जाने की घटना प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो में आग की तरह फ़ैल गई। हालांकि दवाई फेंकने की सूचना मिलते ही स्थानीय आशा व स्वास्थ्यकर्मी के सहयोग से तत्काल उठाकर सीएचसी लाया गया। परबत्ता में सरकारी दवाई की स्थिति यह है कि गड्ढे में अपना अस्तित्व तलाश रही है। वही विभाग के अधिकारी की नींद आज तक नहीं खुल सकी है। क प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करना उदयपुर सड़क से किसी जरूरी कार्य से लोग जा रहे थे। इसी बीच गड्ढे में सरकारी दवाई पर नजर पड़ी। गड्...