खगडि़या, अगस्त 18 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि नगर पंचायत स्थित परबत्ता बाजार में सामुदायिक शौचालय कब बनेगा? यह सवाल लोगों में वर्षा से घूम रहा है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के दूर दराज से अपने जरुरी कार्य से आये ख़ासकर महिलाओ को काफी परेशानी होती है, लेकिन स्थानीय अधिकारी इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं। देखने वाली बात तो यह है कि पंचायत चुनाव व नगर पंचयात आदि चुनावों में महिलाओं को राजनीति में अपनी भागीदारी देने के लिए आरक्षण दिया गया है। इतना ही नहीं इसके पूर्व भी प्रखंड प्रमुख, जिप सदस्य आदि पदों का प्रतिनिधित्व करने का गौरव महिलाओं को प्राप्त हुआ है। इसके बाबजूद भी महिला जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल में भी प्रखंड मुख्यालयों व बजारों में महिलाओं के लिए मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। इस समस्याओं के निदान के लिए किसी जनप्रतिनिधि ने प्...