खगडि़या, अप्रैल 22 -- परबत्ता बस स्टैंड सहित परबत्ता नगर पंचायत में बना चार यात्री शेड का निर्माण हुआ शुरू 2. बोले खगड़िया असर: परबत्ता बस स्टैंड सहित परबत्ता नगर पंचायत में बना चार यात्री शेड का निर्माण हुआ शुरू बस स्टैंड से पटना, पूर्णिया, भागलपुर, बेगूसराय, सुल्तानगंज, मुंगेर तक होता है लोगों का आवागमन गत 9 फरवरी को बस स्टैंड की समस्याओं को लेकर दैनिक हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से की थी प्रकाशित परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय बस स्टैंड सहित नगर पंचायत में चार यात्री शेड का निर्माण कर दिया गया है। जिससे यात्रियों को इस गर्मी में राहत मिलने वाली है। बस स्टैंड की समस्याओं की खबर गत 9 फरवरी को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष कर वसूली के नाम पर लाखों का बैरियर यहंा वसूला जाा है। पर, बस स्टैंड परबत्ता में यात्रियों क...