खगडि़या, मई 5 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित परबत्ता बजार में अतिक्रमण से मुक्ति कब मिलेगी? यह अबूझ पहेली बनी हुई है। परबत्ता बाजार में भीड़ के कारण लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसका मुख्य कारण अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क किनारे प्रतिदिन सब्जी आदि की दुकाने सजती हैं। जबकि परबत्ता बाजार से जाम की समस्या को दूर करने के लिये तक़रीबन ढाई दशक पूर्व सब्जी मार्केट के लिए परबत्ता हाट पर लाखों की राशि से चबूतरा का निर्माण किया गया है। अगवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क के दोनों किनारे सब्जी मार्केट लगाने से वाहन संचालकों को काफी परेशानी हो रही है। सब्जी मार्केट की भीड़ से परबत्ता बाजार में लगातार दुर्घटनाएं होती रहती हैं,लेकिन स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। स्थिति यह है कि मुख्य सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर कोई ठोस क...