खगडि़या, मई 12 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि पिछड़े परबत्ता विधानसभा क्षेत्र को विकास के मानचित्र पर पहचान दिलाने में पूर्व मंत्री एवं पांच बार विधायक रहे रामानंद प्रसाद सिंह (आरएन सिंह) ने अहम भूमिका निभाई। वर्ष 1995 में विधानसभा चुनाव में पहली बार किस्मत अजमाई और वर्ष 2004 में जब पहली बार विजय हासिल की तो उस समय से सबसे पहले उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में हर घर में बिजली की रोशनी उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास शुरु किया और आज परबत्ता विधानसभा विकास के मामले में अव्वल बनाया। पूर्व मंत्री द्वारा किए गए प्रयास के परिणामस्वरुप विधानसभा क्षेत्र के सर्किल नंबर एक के बीरवास में बिजली ग्रीड की स्थापना में महती भूमिका माना जाता है। इसके साथ ही उन्होंने प्रयास करने से विस क्षेत्र के झंझरा, करना, शिरनियां एवं भारतखंड में विद्युत सब स्टेशन की स्थापना कराया। ...