खगडि़या, अक्टूबर 4 -- गोगरी । एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही परबत्ता के जदयू विधायक डॉ संजीव कुमार ने जदयू को बाय-बाय कर राजद में शामिल हो गए। इनके मिलन समारोह कार्यक्रम भगवान हाईस्कूल के मैदान गोगरी में शुक्रवार को आयोजित किया गया। जिसमे राजद प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव की उपस्तिथि में विधायक डॉ संजीव को राजद में शामिल किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण राजद नेता तेजस्वी यादव कार्यक्रम स्थल पर नहीं पहुंच पाए, लेकिन उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनसभा को संबोधित किया। मिलन समारोह में अलौली के विधायक रामवृक्ष सदा, खगड़िया के विधायक छत्रपति यादव सहित राजद के कई वरिष्ठ नेता मंच पर उपस्थित थे। खगड़िया जिलाध्यक्ष मनोहर यादव, अलौली विधायक रामवृक्ष सदा और कांग्रेस विधायक छत्रपति यादव ने हजारों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में डॉ...