खगडि़या, मई 28 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि सर्वसम्मति से दूसरी बार संजय यादव क़ो राजद प्रखंड अध्यक्ष बनाया गया। मिली जानकारी क़े अनुसार मंगलवार क़ो प्रखंड क़े मोजाहिदा गांव स्थित राजद नेता रंजीत साह क़े आवास पर पार्टी पंचायत अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गई। मौक़े पर पार्टी क़े पंचायत अध्यक्ष नीतीश कुमार ने निवर्तामान प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार यादव का नाम अध्यक्ष पद से प्रस्ताव दिया। जिस पर पार्टी नेता मो. इरसाद आलम ने उसका समर्थन किया। कुछ देर की इंतजार बाद किसी ने भी अपना प्रस्ताव अध्यक्ष पद क़े लिए नहीं दिया। मौक़े पर निर्वाची पदाधिकारी क़े रूप में बैठक में भाग ले रहे पार्टी क़े नेता सह गोगरी निवासी अबू महमूद अंसारी उर्फ़ गुड्डर सेठ व सहायक निर्वाची पदाधिकारी मीरा सिंह ने संजय कुमार यादव क़ो निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। मौक़े पर पार्टी क़े कई पंचाय...