खगडि़या, दिसम्बर 26 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत में शुक्रवार को विशेष ग्रामसभा आयोजित की गई। उक्त सभा में विभिन्न सरकारी योजनाओं, अधिकारों और पंचायत स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा शुरू हुई। मौक़े पर पंचायत प्रतिनिधियों व मुखिया के बीच जमकर आरोप रात्यारोप शुरू हो गया। प्रतिनिधियों का आरोप था कि पंचायत में पारदर्शिता का घोर अभाव है और योजनाओं से जुड़ी जानकारी न तो समय पर साझा की जाती है और न ही पंचायत बैठकों में समुचित चर्चा होती है। कुछ प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि कई योजनाएं फाइलों में तो पूरी दिखाई जाती हैं, लेकिन धरातल पर उनका लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि मुखिया द्वारा बार-बार पंचायत प्रतिनिधियों के मान सम्मान की अनदेखी कर रहा है। इधर मुखिया सुधीर राम ने बताया कि पं...