खगडि़या, अगस्त 27 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क के दोनों किनारे प्रतिदिन सब्जी आदि की दुकानें लगती हैं। सब्जी मार्केट की भीड़ से परबत्ता बाजार को कब मुक्ति मिलेगी यह सवाल आज भी बना है। इस ओर स्थानीय प्रशासन इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। जबकि मुख्य सड़क की भीड़ को दूर करने के लिए विभाग द्वारा गत ढाई दशक पूर्व लाखों की राशि से परबत्ता हाट स्थित सब्जी चबूतरा का निर्माण कराया गया है। इस चबूतरा के निर्माण से छोटे-छोटे स्थानीय कारोबारियों के बीच लगा था कि अब इन लोगों को कारोबार करने के लिए अस्थायी जगह आवंटित किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की जा सकी है। स्थानीय कारोबारियों को अस्थायी जगह मिलने से प्रशासन द्वारा उजड़े जाने भय समाप्त हो जाएगा। स्थानीय कारोबारियो के बीच आशा मात्र दिवास्वप्न बनकर रह गया। क्या है परेशानी...