खगडि़या, जून 21 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि मानसून के प्रवेश करते ही परबत्ता बाजार में जलजमाव की समस्या दस्तक दे चुकी है।हालांकि बाजार में नाला निर्माण को लेकर योजनाएं पास हो चुकी है, लेकिन अभी तक राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण बाजार बाशियों व छोटे छोटे कारोबारियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बाजार में नाला उपलब्ध नहीं रहने के कारण बारिश के मौसम में जलजमाव से परबत्ता बाजार नरक में तब्दील हो जाता है। इस समस्या क़ो लेकर विभाग के उच्चाधिकारी स्थानीय समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं। जब-जब बारिश का मौसम आता है स्थानीय जनप्रतिनिधि लोगों के बीच सूखा मौसम आते ही बाजार में नाला निर्माण कराने का आश्वासन देते नहीं थकते हैं, लेकिन सूखा मौसम में भी अभी तक नाला निर्माण का काम शुरू नहीं हो सका है। हालांकि अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क स्थित परबत्ता ब...