खगडि़या, जुलाई 18 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के बिठला गांव के एक मजदूर की तेलंगाना में मजदूरी करने के दौरान हो गई। मृत मजदूर बैसा पंचायत के बिठला गांव निवासी नरेश प्रसाद सिंह का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार बताया जा रहा है। वे लेबर के रूप में काम कर रहा था। मृतक के भाई टुनटुन सिंह ने गुरुवार को बताया कि गत 16 जुलाई को मजदूरी करने के दौरान गिरने से उसकी मौत होने की खबर मिली है। परिजन वहां जाने की तैयारी में हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर रहने के करना जाने में थोड़ी देर हो रही है। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। इधर छोटे पुत्र की मौत बाद उनकी मां उर्मिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। मृतक पांच भाई बहनो में सबसे छोटा भाई था। घर की माली स्थिति ठीक नहंी रहने के कारण वे मजदूरी करने प्रदेश चले गए थे। प...