खगडि़या, मई 22 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी के प्रांगण में नौ सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को प्रदर्शन किया गया। संबोधित करते हुए आशा कार्यकर्ता कंचन कुमारी, विमला कुमारी आदि ने कहा कि विभाग द्वारा इन लोगों से अधिक से अधिक काम लिया जाता है, लेकिन इसके बदले मात्र एक हजार दिया जाता है। जबकि उन्हें मेहनत के हिसाब से कम से कम 10 हजार रुपया प्रति माह मानदेय दिया जाना था। कई आशा कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि जब तक इन लोगों को स्वास्थ्यकर्मी का दर्जा, 10 हजार मानदेय सहित नौ सूत्री मांगें पूरी नहीं होती है वेे लोग अपने हड़ताल पर बने रहेंगे। इस इस दौरान ये लोग अपने कामकाज को बंद रखे हुए हैं। इस मौके पर प्रखंड की बड़ी संख्या में आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...