खगडि़या, अगस्त 12 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि परबत्ता थाना क्षेत्र के कज्जलवन दियारा से पशु तस्करी के लिये ले जा रहे जंगली नीलगाय के साथ सोमवार को पुलिस ने पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार पशु तस्कर मड़ैया गांव निवासी मो. अली, मो. निषाद, मो. गफ्फार और मो. शमशेर शामिल है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार पशु तस्करों पर पूर्व से पशु तस्करी करने का मामला दर्ज है। जंगली नीलगाय की तस्करी की जा रही है। पशु तस्कर मुनाफे कमाने के चक्कर में इन पशुओं को पश्चिम बंगाल भेजने की तैयारी में थे। पुलिस ने बताया कि चारों तस्कर ने एक नीलगाय को पकड़कर जीएनबांध के पास झाड़ियों में बांध कर छुपा दिया। इसके बाद वे लोग उसे बेचने की योजना बनाते हुए एक वाहन पर लादकर ले जाने की कोशिश कर रहा था कि इसी दौरान इसकी सूचना लोगों ने परबत्ता पुलिस को दी। पुलिस ने कार्रवाई कर...