खगडि़या, मई 17 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के तेमथा राका गांव में एक महिला की शुक्रवार को संदेहास्पद मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका संजीत सिंह की पत्नी जूली देवी बतायी जा रही है। हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल कर रही है। बताया गया कि प्रथम दृष्टया महिला की मौत हार्ट अटैक से होने की बात कही जा रही है। परिजनों के द्वारा कहा गया फिलहाल इस घटना को लेकर अभी किसी प्रकार की शिकायत नहीं की गई है। घटना को लेकर पुलिस द्वारा अपने स्तर से छानबीन की जा रही है। हालांकि घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच कई तरह की चर्चाएं की जा रही है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला की एक शादीशुदा पुत्री की मौत इलाज के दौरान हल ही में उसके ससुराल में ही हो गई थी। इस घटना के बाद से उक्त महिला काफी सदमे में थी। समाचार प्रेषण तक...