खगडि़या, सितम्बर 12 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के मड़ैया व बलहा गांव के बीच में बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से दो शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दोनों शिक्षक मध्य विद्यालय कबेला में कार्यरत हैं। जख्मी की पहचान बंगलिया गांव निवासी 38 वर्षीय सुनील कुमार व गोगरी जमालपुर गांव निवासी 56 वर्षीय अनिल कुमार के रूप में की गई है। गंभीर स्थिति में दोनों जख्मी शिक्षकों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए परबत्ता सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों शिक्षक बाइक से मड़ैया नयागांव सड़क से बलहा के रास्ते मध्य विद्यालय कबेला ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान मड़ैया व बलहा के बीच अचानक हनुमान शिक्षक के बाइक पर छलांग लगा दी । बाइक पर छलांग लगाते ही बाइक पर सवार शिक्षक असंतुलित होकर बाइ...