खगडि़या, अगस्त 20 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि थाना परिसर में वर्षों से खुले आकाश के नीचे लाखों मूल्य का वाहन जंग खा रहा है। विभिन्न घटनाओं में बाइक व चारपहिया वाहन बरामद किया गया है, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण लाखों मूल्य का जब्त वाहन विभाग की कानूनी प्रक्रिया की पेच में बर्बाद हो रहा है। जानकारी के अनुसार परबत्ता प्रखंड में नगर पंचायत सहित 22 पंचायतो में तीन थाना परबत्ता, भरतखंड व मड़ैया संचालित है। इन तीन थानो में बाइक, चार व छह चक्का वाहन सहित सैकड़ों वाहनों में लाखों की संपत्ति खुले आकाश के नीचे बर्बाद हो रही है। जानकारों की मानें तो शराब तस्करी, वाहन चोरी, चोरी का वाहन वरामद आदि विभिन्न कांडों में उक्त वाहनों को जब्त किया गया है। क्या है परेशानी: प्रखंड के विभिन्न थाना के पुलिस द्वारा दशकों से विभिन्न घटनाओं में तीनो थाना में सैकड़ों ...