खगडि़या, मई 30 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के सिराजपुर दियारा में गत 16 मई की रात किसान बाबूलाल यादव की निर्मम हत्या क़े तक़रीबन 13 दिनों बाद भी घटना क़े मुख्य नामजद पुलिस पकड़ से दूर है। इस घटना में चार क़ो नामजद किया गया है, लेकिन अभी भी मुख्य अभियुक्त सहित दो नामजदों की गिऱफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि दूसरे दिन ही पुलिस दो क़ो गिरफ्तार करने में सफल हो गया है। दियारा के आतंकी की गिऱफ्तारी नहीं होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। शाम ढलने के पूर्व ही दियारा पर खेती करने वाले किसान अपने घर क़ो लौट आया करते हैं। बासा डालकर मवेशी का पालन पोषण करने वाले पशुपालक भी शाम ढलते ही घर लौट आया करते हैं। गत 16 मई की रात अपराधियों ने थाना क्षेत्र क़े जानकीचक क़े किसान बाबूलाला यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताय...