खगडि़या, नवम्बर 22 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत मड़ैया थाना क्षेत्र के बैसा गांव में शनिवार की सुबह विजय और रुपेश का शव पहुंचते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। एक ही गांव से दो युवकों की अर्थी निकलते देख गांव में देखते-देखते ही मातमी सन्नाटा छा गया। पैतृक गांव युवकों का शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। दोनों युवको के शव की स्थिति देख हर लोगों की आंखें नम हो गई। जहां एक ओर विजय की पत्नी रेशमा देवी अपने पति का शव आंगन में देख चीत्कार कर रही थी। वही मां को विलाप करता देख बड़ी बेटी पल्लवी छोटा पुत्र डुग्गु ि' अपने मृत पिता के शव के पास रो-रोकर उसका बुरा हाल बना हुआ था। वहीं दूसरी ओर इस परिवार के कमाऊ पुत्र के चले जाने से इस मजदूर परिवार के घर पर विपत्ति की पहाड़ ही टूट गया था। देखने वाले लोगों की जुबां पर एक ही शब्द कोंध रहा था क...