खगडि़या, नवम्बर 19 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंचायत में उदघाटन के छह माह बाद ही छठ घाट टूटकर बर्बाद हो रहा है। यह छठ घाट करीब 13 लाख 61 हजार की राशि से निर्माण किया गया है। आज स्थिति यह है की घटिया छठ घाट के निर्माण को लेकर ग्रामीण अंगुली उठा रहे हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी इस घटिया निर्माण को लेकर मूकदर्शक बने हुए हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभाग की जेई की मिलीभगत से छठ घाट का घटिया निर्माण किया गया है। परिणाम यह है की बतौर उदघाटन के छह माह बाद ही छठ घाट की सीढ़ी आदि टूटकर बर्बाद होने लगा है। छठ घाट का निर्माण इतना कमजोर किया गया कि कुछ माह बाद ही छठ व्रती इस घाट पर छठ का त्योहार सही रूप से नहीं कर पाएंगे।। इतना के बाद भी विभाग के अधिकारी मौन बने हुए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के सियादतपुर अगुवानी पंच...