खगडि़या, मई 16 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में लाखों की राशि से लगाए गए लिफ्ट उदघाटन के एक माह बाद से ही खराब पड़ा हुआ है। पर, अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। ऐसे में उम्र दराज लोगों को तीन मंजिल भवन पर जाने के लिए सीढ़ी ही विकल्प है। जिससे परेशानी झेलनी पड़ रही है। जानकारी के अनुसार 2018 के जनवरी माह में सात करोड़ 86 लाख 99 हजार की राशि से जरूरी हर सुविधाओ से लैस तीन मंजिला आईटी भवन का निर्माण शुरू किया गया था। जो 2019 के अंत में भवन बनकर तैयार हो गया। आईटी भवन के रोडमैप के अनुसार तीन मंजिल भवन पर जाने के लिए पक्की सीढ़ी व जरूरतमंद लोगों को ऊपरी मंजिल पर जाने के लिए लाखों की राशि से लिफ्ट भी लगाया गया। लोगों को लिफ्ट से आने व जाने की सुविधा से राहत की बात हुई। पर, यह खराब हो जाने से यह सुविधा लोगों को नहीं मिल रही...