खगडि़या, जुलाई 6 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन में लाखों की राशि से लगाए गए लिफ्ट सिस्टम गत एक वर्ष पूर्व से ख़राब पड़ा हुआ है। लिफ्ट के ख़राब रहने से लोगो को काफी परेशनी होती हैख् लेकिन विभाग के अधिकारी व संवेदक की नींद नहीं खुल रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उदघाटन के एक माह बाद से ही खराब पड़ा हुआ है।लाखों की राशि से आईटी भवन में संवेदक द्वारा लगाए गए लिफ्ट सिस्टम बेकार पड़ा है। वही संवेदक इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। आज अपने जरूरी कार्य से आये वृद्ध व उम्रदराज लोगों को तीन मजिल भवन पर जाने के लिये सौ बार सोचना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा वर्ष 2018 के जनवरी माह में लगभग सात करोड़ 86 लाख 99 हजार की राशि से जरूरी हर सुविधाओं से लैस तीन मंजिला आईटी भवन का निर्माण शुरू किया गया था। वर्ष ...