खगडि़या, दिसम्बर 11 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न राजस्व ग्राम के करीव 267 लाभुकों के बीच विधायक ने बास की जमीन को लेकर पर्चा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ अम्बेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत संचालित शिविर के माध्यम से परबत्ता के कुल 267 लाभुकों के बीच बास की जमीन को लेकर बंदोबस्ती का पर्चा दिया गया। पर्चा वितरण परबत्ता विधायक बाबूलाल शौर्य व एसडीओ के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वही बुधवार को भीबताया जाता है कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार पटना के आधिकारिक पोर्टल के अनुसार खगड़िया जिला पर्चा वितरण में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है। यह उपलब्धि जिला प्रशासन के सतत प्रयास, टीम वर्क एवं जनसहभागिता का महत्वपूर्ण परिणाम है। इस मौके पर गोगरी एसडीओ कृतिका मिश्रा, बीडीओ संतोष कुमार पंडित, सीओ हरिनाथ रा...