खगडि़या, जुलाई 22 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय परिसर में लाखों की राशि से बना तालाब में मछली पालन कब शुरू होगा? तालाब निर्माण में खर्च की गई राशि बेकार पड़ी हुई है, लेकिन विभाग के अधिकारी इसके प्रति उदासीन बने हुए हैं। यह तालाब मछली पालन करने वाले लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रखंड मुख्यालय परिसर में बना तालाब शोभा की वस्तु बनकर लोगो को मुंह चिढ़ा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व बीडीओ रविशंकर कुमार के कार्यकाल में पंचायत समिति मद के पंचम वित्त आयोग की तक़रीबन 19 लाख 89 हजार की राशि से वन विभाग की जमीन में तालाब का निर्माण किया गया। विभाग व सरकार के अधिकारियों का मानना था की तालाब निर्माण कर जहां एक ओर यहां के लोगो को छठ त्यौहार के दौरान छठ व्रतियों को पूजा-अर्चना करने में काफी सहूलियत होगी। वही दूसरी ओर म...