खगडि़या, दिसम्बर 10 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि परबत्ता प्रखंड के कबेला पंचायत स्थित जागृति टोला में 14 वर्ष बाद भी आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। उल्लेखनीय है कि परबत्ता प्रखंड में कुल 281 आंगनबाड़ी केंद्रों में बतौर 37 सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्र ही उपलब्ध है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कई आंगनबाड़ी केंद्र का भवन बनकर तैयार है, फिर भी निजी मकान में केंद्र का संचालन हो रहा है।वही विभाग के अधिकारी मूकदर्शक बना हुआ है। विभाग की मिलीभगत से आज प्रखंड के कई पंचायतों में सरकारी सामुदायिक भवन रहने के बाद भी निजी मकान में चलाकर सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के विभिन्न पंचायतो में विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए भवन निर्माण शुरू किया गया। इसी कड़ी में गत 14 वर्ष पूर्व मुखिया शीश...