खगडि़या, अप्रैल 30 -- परबत्ता: सौढ़ उत्तरी पंचायत के दलित बस्ती में नहीं पहुंची सड़क 1. बोले खगड़िया: लीड: परबत्ता: सौढ़ उत्तरी पंचायत के दलित बस्ती में नहीं पहुंची सड़क आधे रास्ते में ही सड़क निर्माण ने दम तोड़ा मामला परबत्ता प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत स्थित दुधैला दलित बस्ती की सांसद निधि से बतौर तीन सौ मीटर सड़क बनकर है तैयार परबत्ता, एक प्रतिनिधि सौढ़ उत्तरी पंचायत के दलित बस्ती में सड़क नहीं पहुंच सकी है। सांसद विकास मद से बनाए गए सड़क बतौर आधे रास्ते में ही समाप्त हो गई है। आज दुधैला दलित बस्ती के लोग बारिश के मौसम में कच्ची कीचड़मय सड़क से जाने को विवश हैं। हाल ही में सांसद सांसद विकास मद से बतौर तीन सौ मीटर सड़क का निर्माण किया गया है। शेष सड़क निर्माण की आस में पड़ा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के दुधैला गांव मे...