खगडि़या, फरवरी 26 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित चबूतरा पर मंगलवार को सीपीआईएम कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया। पार्टी के नेता हरेराम चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार किसान मजदूर विरोधी है। भूमिहीनों के बीच 5 डिसमिल जमीन वितरण को लेकर लंबी चौड़ी घोषणाएं की, लेकिन यह घोषणा डाक के तीन पात साबित हो रहे हैं। इधर मनरेगा योजना में मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के हित में काम नहीं कर रही है। मजदूरों क़ो सौ दिन काम देने का वादा तो किया, लेकिन मजदूरों को काम नहीं मिल पा रही है। इधर कई नेताओं ने अस्पताल की जमीन नापी करने, जॉब कार्ड उपलब्ध कराने, पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने आदि पर विस्तार से चर्चा की। इधर अंचल मंत्री नवीन चौधरी ने अपने संबोध...