खगडि़या, अगस्त 21 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड में सरकारी अनुदान आधारित उच्च विद्यालयों पर शिक्षा विभाग का शिकंजा अब कसने लगा है। केवल पंजीकरण एवं परीक्षा का फॉर्म भरवाकर झोले में चल रहे इन विद्यालयों से अब सभी प्रकार का हिसाब मांगा जा रहा है। ऐसे गैर सरकारी अनुदान प्राप्त विद्यालयों को कहा गया था कि वे ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर बच्चों की उपस्थिति चिन्हित करें्र लेकिन शिक्षा विभाग के आदेश को अनसुना कर दिया। अब डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने महंथ रामस्वरूप दास उच्च विद्यालय, धुसमुरी विशनपुर, खगड़िया तथा संस्कृत उच्च विद्यालय, डुमरिया खुर्द, परबत्ता के अलावा मदरसा रसीदिया देवरी पिपरालतीफ, परबत्ता के सम्बंधित प्रधानाध्यापक को इस बाबत पत्र भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है। पत्र में निर्देश दिया गया है कि इस संदर्भ में कार्यालय के गत 8 अगस्त को जारी पत्र ...