खगडि़या, जुलाई 2 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के करना गांव से गत सोमवार की शाम से एक किशोर के लापता होने की सूचना मिली ह। लापता किशोर करना गांव निवासी मिथिलेश शर्मा का 13 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार उर्फ़ भानो बताया जा रहा है। इधर परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम प्रशांत बारिश में नहाने के बाद कोई अता पाता नहीं चला। घटना को लेकर परिजन द्वारा थाना में आवेदन दिया है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...