खगडि़या, अप्रैल 15 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड में रोड मैप के इंतजार में अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र बेकार पड़ा हुआ है। इस कार्यक्रम अंतर्गत जमा कचरा आदि को किया सुरक्षित किया जाना है। जिस कारण आज विभाग के राजस्व प्राप्ति पर प्रतिकूल असर पर रहा है। लोहिया स्वच्छ बिहार मिशन के तहत कचरा अपशिष्ट केंद्र का निर्माण किया गया है। इतना ही नहीं अवशिष्ट प्रबंध केंद्र में जरूरी सामानो इसको सुरक्षित रखने के लिए नाद व खटाल बनाये गए हैं। प्रखंड के एक दर्जन से अधिक पंचायतों में लाखों कि राशि से कचराा अवशिष्ट प्रबंध केंद्र का निर्माण किया गया, लेकिन प्रखंड के एक भी पंचायतो में रोडमैप के अनुसार कार्य शुरू नहीं किया जा सका हैं। अगर रोडमैप के अनुसार कार्य शुरू किया जाता तो आने वाले दिनों में इससे विभाग को अच्छी राजस्व की प्राप्ति होती। प्राप्त जानकारी के अनु...