खगडि़या, अगस्त 8 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि ग्रामीण क्षेत्र को अगुवानी- महेशखूंट मुख्य सड़क से जोड़ने वाली करना कुल्हड़िया सड़क में रेनकट से कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई है। वही संवेदक इस रेनकट की मरम्मत के प्रति उदासीन बने हुए हैं क जबकि यह सड़क वर्ष 2023 में बनायीं गयी है क अभी मेंटेनेंस का समय भी समाप्त नहीं हुआ हैं। लेकिन संवेदक सड़क के खर- खराव के प्रति उदासीन बने हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में मुख्यमंत्री संपर्क सड़क योजना अंतर्गत लाखों की राशि से करना कुल्हड़िया सड़क का निर्माण किया गया है। इस सड़क के कालीकरण होते ही सड़क से यातायात करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलने लगी। इस सड़क से करना, कुल्हड़िया, सलारपुर, बिसौनी, भरसों आदि के लोग प्रतिदिन आया-जाया करते हैं। इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ो छोटी-बड़ी गाड़ियों का परिचा...