खगडि़या, नवम्बर 26 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के मोजाहिदा गांव में बुधवार की दोपहर टावर की ऊपरी हिस्सा में युवक के चढ़ते ही गांव में अफरातफरी मच गई। युवक मोजाहिदा गांव निवासी पंकज साह के पुत्र सुजीत कुमार बताया जा रहा है। इधर सुजीत के टावर पर चढ़ने की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणो की भीड़ लग गई। हर कोई उसे टावर से उतरने की आग्रह कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक टावर की काफी ऊंचाई पर पहुंच गया था। ग्रामीणों ने समझा-बुझाकर युवक को शांत करने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद सुजीत को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। फिलहाल ग्रामीणों ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवक किसी मानसिक तनाव से गुजर रहा था। अभी फिलहाल घटना के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया क...