खगडि़या, जून 16 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र में अलग-अलग मारपीट की घटना में रविवार को महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में विष्णुपुर गांव निवासी बबीता देवी, कन्हैयाचक गांव निवासी ऋषव कुमार, सुनील चौधरी, बिठला गांव निवासी जयंत कुमार, निरंजन गोस्वामी व करना गांव निवासी सुनीता देवी शामिल हैं। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार सीएचसी में किया गया। बताया जाता है आपसी विवाद में एक से मारपीट का होना बताया जाता है। इधर डॉ राजीव कुमार ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...