खगडि़या, दिसम्बर 24 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित परबत्ता बाजार में पीडब्लूडी की सरकारी जमीन की मापी शुरू होते ही दुकानदारो के बीच हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार को सरकारी अमीन द्वारा बाजार की सरकारी जमीन की मापी शुरू की गई। बताया जाता है की अगुवानी महेशखूंट मुख्य सड़क के दोनों किनारे फल, सब्जी, नास्ता, चाय आदि की दुकान लगाकर प्रतिदिन गरीब गुरवे अपना जीवन पालते हैंञ हालांकि सड़क के किनारे अवैध रूप से फल सब्जी आदि की दुकान लगाए जाने से परबत्ता बाजार में जाम की समस्या हो जाया करती है। बाजार की सड़कों पर भीड़-भाड़ के कारण कभी कभी दुर्घटना का हो जाना आम बात बनी हुई है। इधर सीओ हरिनाथ राम ने बताया कि उच्चाधिकारी के निर्देश के आलोक में सरकारी जमीन की मापी की गईं है। आदेश बाद अगली प्रक्रिया की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...