खगडि़या, जुलाई 14 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि श्रावण माह के प्रथम सोमवारी को विभिन्न धार्मिक स्थानों में जलाभिषेक को लेकर रविवार को हजारों की संख्या में कांवरिया जल भरने गंगा घाट अगवानी पहुंचे। मौके पर कांवरिया द्वारा लगाए जा रहे हर-हर महादेव की जयकारा से परबत्ता प्रखंड का वातावरण गूंजायमान हो रहा था क वहीं दूसरी ओर गेरुआ वछ_'२ं से गंगा घाट अगुवानी पटा हुआ था। इधर दूसरी ओर झारखंड के बाबा नगरी देवघर जाने वाले कंबरिया नाव की सवारी कर सुल्तानगंज के लिए रवाना हो रहे थेञ हर कांवरियों जे जुवा पर एक ही शब्द था बोल -बम का नारा है बाबा एक सहारा है क इधर प्रथम सोमवारी को जालाभिषेक के लिये मधेपुरा के सिद्धेश्वर स्थान, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान, भागलपुर स्तिथ बिहपर के मारवा मेला व बेलदौर के फुलेश्वर स्थान आदि धार्मिक स्थानों पर जलाभिषेक के लिए रविवार जल भ...