खगडि़या, अगस्त 18 -- गोगरी। एक संवादता गोगरी प्रखंड अंतर्गत बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में गढ्ढे़ में जलजमाव रहने से स्थानीय लोगों को खतरनाक बीमारी फैलने का भय सताने लगा है। कटघरा भूरिया के टुनटुन यादव ने बताया कि बाढ़ प्रभावित गांव भूरिया आश्रम, रामपुर से बाढ़ की पानी मे पूरी तरह डुबा हुआ था। गंगा नदी का जलस्तर घटने के बाद गांव के पानी निकल गया, लेकिन आसपास के छोटे-छोटे गढ्ढे में जल जमाव है। जमाव हुआ पानी सड़ कर काफी दुर्गन्ध दे रहा है। गांव में रहने वाले लोगों को गांव में रहना दुश्वार हो गया है। गांव में विषैले मच्छरों के प्रकोप काफी बढ़ गया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग किसी प्रकार का मच्छर निरोधी पावडर का छिड़काव नही करा रहा है। रामपुर, बोरना के लोगो ने बताया कि इस वर्ष बाढ़ की पानी के जमाव होने से बाढ़ पीड़ित लोगों को कालाजार जैसी जानलेवा बीमारी फैलने का...