खगडि़या, नवम्बर 24 -- परबत्ता,एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय में लगा जलमीनार से गत 40 दिनों से पानी नहीं टपक रहा है। जिससे नगर पंचायत कार्यालय परबत्ता सहित विभिन्न नगर वार्ड के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर पेयजल से वंचित उपभोक्ताओं ने इसकी शिकायत डीएम क़ो की है। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित घर-घर नल का जल कार्यक्रम चालू होने के कुछ वर्षो बाद ही यह योजना दम तोड़ने लगी है। पीएचईडी विभाग के अधिकारी व संवेदक की मिलीभगत से सरकारी राशि का बंदरबांट की गई। आज योजना की स्थिति यह है कि यह योजना पूर्ण होने से पहले ही दम तोड़ने लगी। यह सिर्फ और सिर्फ एक पंचायत का सवाल नहीं है। प्रखंड के अधिकांश पंचायतों से लगातार शिकायतें आ रही हैं। सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं पर नजर गड़ाए...