खगडि़या, मई 18 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय में लाखों की राशि से बनाये गए सामुदायिक शौचालय बेकार पड़ा हुआ है, लेकिन विभाग के अधिकारी मुकदर्शक बना हुआ है। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन प्रखंड में जरूरी कार्य से आने वाली ख़ासकर महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही विभाग के अधिकारी अभी तक कोई सुध नहंी ले रहे हैं। देखने वाली बात तो यह है कि पंचायत चुनाव में महिलाओं को राजनीति में अपनी भागीदारी देने के लिए आरक्षण दिया गया है। इतना ही नहीं इसके पूर्व भी प्रखंड प्रमुख, जिप सदस्य आदि पदों का प्रतिनिधित्व करने का गौरव महिलाओं को प्राप्त हुआ है । इसके बावजूद भी महिला जनप्रतिनिधियों के कार्यकाल में भी प्रखंड मुख्यालयों में महिलाओं के लिए मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। इन समस्याओं के निदान के लिए प्रमुखता से पहल ...