खगडि़या, अगस्त 21 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के सौढ़ उत्तरी पंचायत के कोरचक्का गांव स्थित वार्ड 7 में 50 वर्ष बाद भी पक्की सड़क आज तक नहीं बनी है। बारिश के मौसम में तक़रीबन दो माह स्थानीय ग्रामीणों को कीचड़ होकर गुजरना नियति बनी हुई है। हालांकि पंचायत, विधानसभा व लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए आये नेताओं द्वारा आश्वासन देकर अपना पल्ला झाड़ लेते हेँ, लेकिन चुनाव जीतने के बाद आज तक किसी ने इस गांव के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया। जिससे कोरचक्का के ग्रामीण अपने को छला महसूस कर रहे हैं। प्राप्त जकनकारी के अनुसार 1956 में गंगा के कटाव से पुराना कोरचक्का गांव गंगा में समा गया। गांव के गंगा में सामने के उपरांत पीड़ित परिवार सड़क किनारे खेत खलिहान आदि में अपनी झुग्गी-झोपड़ी बनाकर गुजर बसर करने लगे। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद सिंह के ...