खगडि़या, दिसम्बर 12 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि नगर पंचायत परबत्ता बाजार में नाला निर्माण कि गुणवत्ता को लेकर स्थानीय विधायक बाबूलाल शौर्य ने शुक्रवार को निर्माण कार्य को रोक दिया। मौक़े पर उपस्थित ठेकेदार के मुंशी को निर्देश देते हुए कहा कि मैटिरियल के गुणवत्ता की जांच होंगी। दिन हो या रात सरकारी जेई कीउपस्थिति में निर्माण कार्य किया जाने का निर्देश दिया। उपस्थित कई लोगों ने नाला निर्माण में बरती जा रही कमियां की ओर विधायक का ध्यान दिलाया। विधायक के निर्देश बाद नाला निर्माण का काम बंद कर दिया गया। बताया जाता है कि परबत्ता बाजार में नाला उपलब्ध नहीं रहने के कारण बारिश के मौसम में जलजमाव से नरक में तब्दील हो जाता है। वर्ष 2022-23 में नगर पंचायत परबत्ता से नाला निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के लोगों का म...