खगडि़या, मई 27 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के कुल्हड़िया पंचायत स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय कुल्हड़िया में दो दशक बाद भी आज तक भवन निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है। इस अधूरे कार्य को पूर्ण कराने के प्रति विभाग व स्थानीय अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो दशक पूर्व पंचायत विकास मध्य की राशि से कन्या प्राथमिक विद्यालय कुल्हड़िया में एक हॉल का निर्माण कार्य शुरू किया गया। भवन निर्माण के शुरू होते हैं स्थानीय लोगों के बीच खुशी फैल गई। स्कूली बच्चों को लगा था कि अब बहुत जल्द छतदार मकान में शिक्षण कार्य करने का मौका मिलेगा, लेकिन आशा ढाक के तीन पात साबित हुआ। इतने लंबे समय बाद भी आज तक भवन निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। हालांकि विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार भवन का निर्माण कराया गया है, लेकिन हॉल निर्माण के दौरान खर्च क...