खगडि़या, जनवरी 7 -- परबत्ता, एक प्रतिनिधि प्रखंड के लगार पंचायत स्थित इंग्लिश लगार को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क गत कई वर्षो से बदहाल है, लेकिन किसी अधिकारी ने जर्जर सड़क की मरम्मत करना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं। आज इंग्लिश लगार के लोग विकास की रोशनी से कोसों दूर है। यहां तक कि किसान व मजदूरों द्वारा तैयार फसलों को सड़क की खराबी के अभाव में औने-पौने भाव में बेचने पड़ते हैं, लेकिन विभाग के अधिकारी सड़क निर्माण की ओर ध्यान नही दे पा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत एक दशक पूर्व परबत्ता के तत्कालीन विधायक सम्राट चौधरी के कार्यकाल में इंग्लिश लगार गांव को मुख्य सड़क जीएन बांध से जोड़ने के लिए लाखों की राशि से मिट्टी भराई, ईट सोलिंग व पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया था। सड़क बनते ही दलित व पिछड़ा गांव में विकास की रोशनी पहुंचने लगी। आने- जाने से ल...