खगडि़या, सितम्बर 21 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि जीएन बांध सें एनएच-31 को जोड़ने वाली स्लुईस गेट स्थित कोरचक्का-सतीशनगर सड़क बदहाल बनी हुई है, लेकिन इस समस्या को लेकर संवेदक की कुंभकरणी नींद नहीं खुल रही है। आज इस सड़क से गुजरने वाले यात्रियों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते ही सड़क की बदहाली के कारण छिनतई की घटना की आशंका से यात्री इस सड़क से गुजरने से परहेज कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री संपर्क पथ योजना की लाखों की राशि सें इस सड़क का निर्माण कराया गया। इस सड़क का निर्माण होते ही दर्जनभर गांव के आसपास के लोगों का आवागमन सुलभ हो गया। लोगों को लगा था कि सड़क निर्माण होने से अब 5 वर्षो तक लोगो की परेशानी दूर होगी। पर, उन्हें क्या पता था कि सड़क निर्माण घटिया हुई है। सड़क निर्माण के दूसरे वर्ष ही एक दो ...