खगडि़या, सितम्बर 1 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अप्रशिक्षित व गैर लाइसेंसी दुकानदार किसानों की फसलों का दुश्मन बन बैठा है। आज प्रखंड में स्थिति यह है कि खाद दुकान की आड़ में अधिकांश दुकानदार फसलों में प्रयोग किए जाने वाले कीटनाशक दवाई फसलों में छिड़काव के लिए धड़ल्ले से बेची जा रही है। इतना ही नहीं रबी खरीफ आदि मौसम में ये लोग धरल्ले से बीज बेचते हैं। गैर गैरलाइसेंसी होने के कारण किसानों द्वारा दवाई व बीज खरीद के दौरान कभी भी किसानों को कैशमेमो नहीं दिया जाता है। जब कभी किसानों के खेतों में बीज के नहीं उगने व दवाई छिड़काव के दौरान फसलों की क्षति होने जैसी स्थिति में शिकायत नहीं की जा पाती है। पर, किसान कानूनी प्रक्रिया आदि में नहीं जा पाते हैं। भोले-भाले किसान थक हारकर घर बैठ जाते हैं। घटना पर अगर चर्चा की जाय तो प्...