खगडि़या, जून 3 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि भीषण गर्मी के शुरू होते ही नल जल योजना की स्थिति प्रखंड क़े विभिन्न पंचायतों में खास्ता बनी हुई है। जबकि गत एक माह से प्रखंड मुख्यालय के जलमीनार से पानी नहीं टपक रहा है। इतना ही नहीं पेयजल से वंचित लोगों ने इसकी शिकायत डीएम क़ो की है। पर, अभी तक विभाग के अधिकारी व संवेदक का नींद नहीं खुल सकी है। प्रखंड के विभिन्न पंचायत में सात निश्चय योजना अंतर्गत संचालित घर-घर नल का जल कार्यक्रम चालू होने के कुछ वर्षो बाद ही यह योजना दम तोड़ने लगा है। पीएचईडी विभाग के अधिकारी व संवेदक की मिलीभगत से सरकारी राशि की बंदरबांट की जा रही है। आज योजना की स्थिति यह है कि इस योजना के पूर्ण होने से पहले ही दम तोड़ने लगी थी। यह सिर्फ और सिर्फ एक पंचायत का सवाल नहीं है। प्रखंड के अधिकांश पंचायत में लगातार शिकायतें आ रही हैं। सरका...