खगडि़या, जुलाई 31 -- परबत्ता। एक प्रतिनिधि गंगा के जलस्तर स्थिर रहने से फिलहाल दियारा के किसानों में राहत है। वहीं बाढ़ के पानी से घिरा गांव के लोग अब पूर्ण रूप से सामान्य स्थिति में आ गयी है। हालांकि यह स्थिति कुछ ही दिन के लिए है। एक सप्ताह पूर्व की बात की जाय तो गंगा के जल स्तर में तेज गति से हो रही वृद्धि से बाढ़ आने का भय लोगों के बीच लगा हुआ था, लेकिन अचानक गंगा के जलस्तर में में कमी व बुधवार को स्थिर रहने से लोगों के बीच राहत देखी जा रही है। हालांकि गत दिनों गंगा के जलस्तर में वृद्धि से प्रखंड के तेमथा करारी का मुस्लिम टोला, शर्मा टोला व माधवपुर पंचायत बाढ़ के पानी ने घिरते जा रहा था। वही मध्य विद्यालय विष्णुपुर, उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोढ़ियासी, प्राथमिक विद्यालय कजज्लवन दियारा, प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला तेमथा, प्राथमिक विद्यालय भ...