खगडि़या, मई 29 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के अगुवानी स्थित गंगा की उपधारा में स्नान क़े दौरान बुधवार को एक किशोरी क़े डूबने से मौत हो गई। मृत किशोरी खीराडीह गांव निवासी अंकेश ठाकुर की 12 वर्षीया पुत्री छोटी कुमारी बतायी जा रही है क सूचना बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीण द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन किशोरी का शव बरामद नहीं किया जा सका। घटना क़े तक़रीबन चार घंटे बाद एसडीआरएफ की टीम की काफी मस्कक्त बाद किशोरी क़े शव क़ो बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर बच्ची अन्य लोगों के साथ स्नान करने गंगा घाट अगुवानी गई थी। गंगा की उपधारा में स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गई और वह डूब गई। उसके साथ गए बच्चे क़ी सूचना पर जब स्थानीय गोताखोरो द्वारा छोटी की खोजबीन की गई तो कोई आता पता नहीं चला। इसके बाद घटना की सूचना परिजनों को दी गई।...