खगडि़या, मई 21 -- परबात्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड के सिराजपुर दियारा में गत 16 मई की रात किसान बाबूलाल यादव की की निर्मम हत्या के बाद दियारा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शाम ढलने के पूर्व ही दियारा पर खेती करने वाले किसान अपने घर क़ो लौट आया करते हैं। बासा डालकर मवेशी का पालन पोषण करने वाले पशुपालक भी शाम ढलते ही घर लौट आया करते हैं। घटना बाद दियारा के किसानों के बीच काफी दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बताया जाता है कि प्रखंड के सिराजपुर, श्रीरामपुर ठुठी, जानकीचक, मुस्लिम टोला आदि गांवों के किसानों की खेतीबारी हुआ करता है। गत 16 मई को किसान की निर्मम हत्या बाद लोगों के बीच काफी दहशत का माहौल देखा जा रहा है। कई किसानों ने मंगलवार को बताया कि दियारा का आतंक गुड्डु सिंह की गिरफ्तारी बाद ही किसानों के बीच बदमाशों का खौफ कम होगा। इधर थानाध्यक्ष ...