खगडि़या, नवम्बर 19 -- परबत्ता । एक प्रतिनिधि प्रखंड क़े तीन पंचायतों क़े पशुओं का इलाज भगवान भरोसे चल रहा है। पशु उपस्वास्थ्य केंद्र कोलवारा की स्थिति देख स्वयं अंदाज लगा सकते हैं कि इस क्षेत्र क़े पशुओं का इलाज कैसे होता होगा? पशु उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थिति देख पशुपालकों के बीच उदासी छाई हुई है। आज यहां क़े पशुपालको की स्थिति यह है कि करीब सात किलोमीटर दूरी तय कर इलाज के लिए प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय परबत्ता या ग्रामीणों चिकित्सकों से इलाज कराने विवश हैं। वही विभाग के अधिकारी की नींद नहीं खुल रही है। जानकारी क़े अनुसार गत कई दशक पूर्व प्रखंड के अतिपिछड़ा बाहुल्य क्षेत्र कोलावरा में पशुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पशु उपस्वास्थ्य केंद्र की स्थापना की गई थी। स्थापना होते ही इस क्षेत्र क़े पशुओं का इलाज ससमय किया जा रहा था। पशुपालकों की परेश...